एक नंबर से दो जगह व्हाट्सएप्प कैसे चलाये [100% काम करेगा]

Ek number se do whatsapp chalane ka tarika
WhatsApp हैक करने का सबसे आसान तरिका

व्हाट्सएप्प भारत सहित पुरे दुनिया में सबसे अधिक प्रयोग किया जाने वाला मैसेजिंग एप है  इस एप के माध्यम से आप दूर स्थित किसी भी व्यक्ति को विडियो व ऑडियो कॉल  के साथ साथ फोटो विडियो व डॉक्यूमेंट को भी आसानी से भेज सकते है | यदि आप इस एप को एक नंबर से दो जगह व्हाट्सएप्प अकाउंट बनाने के बारे में सोच रहे है, तो आपको हम बता दे कि ऐसा करना असम्भव है |

Ek number se do whatsapp chalane ka tarika
WhatsApp हैक करने का सबसे आसान तरिका

इस ज्ञान भंडार में क्या है?

क्योंकि व्हाट्सएप्प के द्वारा यह सुविधा बहुत पहले ही बंद कर दी गयी है लेकिन कई ट्रिक्स के द्वारा आप एक नंबर से दो जगह व्हाट्सएप्प को इस्तेमाल कर सकते है | यदि आप अपने किसी नजदीकी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के व्हाट्सएप्प को अपने स्मार्ट फोन व पीसी पर इस्तेमाल करना चाहते है तो आज हम आपके एक नंबर से दो जगह व्हाट्सएप्प चलाने वाली कुछ दिलचस्प ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे है।

एक नंबर से दो व्हाट्सएप्प यूज़ करने की ट्रिक्स

आप व्हाट्सएप्प वेब के द्वारा अपने स्मार्ट फोन या फिर लैपटॉप व पीसी में आसानी से किसी भी व्हाट्सएप्प अकाउंट को दो जगह ओपन कर सकते है आइये जानते है कैसे करे आप व्हाट्सएप्प वेब का यूज़ मोबाइल व लैपटॉप में।इस ट्रिक को आप एक तरह से व्हाट्सएप्प हैक करने सबसे आसान तरिका भी बोल सकते हो।

स्मार्ट फोन में व्हाट्सएप्प वेब का यूज़ करने का तरीका

इस आसान तरीक़े से आप एक नम्बर से दो अलग अलग फ़ोन में व्हाट्सएप्पचला पाएँगे वो भी बिना किसी दिक्कत के। चलिए जानते हैं व्हाट्सएप्प वेब द्वारा व्हाट्सएप्प हैक का तरिका।

ऐंड्रॉड फ़ोन में एक सीम से दो WhatsApp ऐसे चलाते हैं

  • सबसे पहले अपने फ़ोन को उठाए और गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
  • सर्च पर क्लिक करके “Whats Web Clone” फाइंड करे।
  • व्हाट्सएप्प वेब क्लोन को इनस्टॉल करे।
  • व्हाट्सएप्प वेब क्लोन को ओपन करे।
  • ओपन करने पर आपको Messages दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे ।
    ek number se do whatsapp kaise chalu

    एक सीम से दो वहत्सप्प ऐसे चलाते हैं

  • अब आपको एक QR कोड दिखाई देगा। आप ये ध्यान ज़रूर रखे कि आपके फ़ोन इंटर्नेट से कनेक्टेड है।
    Aise kare WhatsApp Web ka phone mai use

    WhatsApp QR कोड हैक का तरिका

  • फिर उस व्हाट्सएप्प अकाउंट को ओपन करे, जिसको आप दो जगह इस्तेमाल करना चाहते है।
  • उस व्हाट्सएप्प अकाउंट के दाए तरफ बने तीन पॉइंट्स पर टच या क्लिक करे।
  • उस व्हाट्सएप्प अकाउंट के व्हाट्सएप्प वेब को ओपन करे।
  • ओपन करने पर आपके सामने एक स्कैनर ओपन होगा।
asan tarika qr code scan karne ka aur 2 whatsapp ek sim se chalane ka

Kaise karte hain WhatsApp QR Code Scan karke ek sim se do whatsapp

  • उस स्कैनर के द्वारा अपने स्मार्ट फोन पर ओपन हुये व्हाट्सएप्प वेब के QR कोड को स्कैन करे।
  • स्कैन करते है वह व्हाट्सएप्प अकाउंट आपके स्मार्ट फोन में ओपन हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप एक व्हाट्सएप्प अकाउंट को दो जगह इस्तेमाल कर सकते है।

ऐपल आइफ़ोन में एक सीम से दो जगह व्हाट्सएप्प कैसे चलाए

ऐपल फ़ोन में भी आप व्हाट्सएप्प वेब का प्रयोग कर सकते हैं और एक सीम से दो व्हाट्सएप्प आसानी से चला सकते। ये काम करने के लिए आप ये सब प्रक्रिया को निभा सकते हैं-

  • सबसे पहले अपने फ़ोन का ब्राउज़र को खोले।
  • अब https://web.whatsapp.com को अपने ऐड्रेस बार मई टाइप करे। साइड मई ही आपको तीन डॉट दिखाई देंगी।उसको दबाए और आपको एक मेनू दिखेगा कुछ इस तरह का।
  • अब इस मेनु में से “Request Desktop View” को सलेक्ट करे।
  • अब आपको QR कोड दिखेगा।अब दूसरे फ़ोन का व्हाट्सएप्प खोले जिसकी सीम से आपको आइफ़ोन में व्हाट्सएप्प चलना है और फिर उसमें ऑप्शन में जाकर WhatsApp Web सलेक्ट करे और QR कोड को स्कैन करले ।
  • इस प्रकार आप एक सीम से दो अलग अलग फ़ोन में व्हाट्सएप्प चला पाएँगे।

आशा करता हूँ की आप अब एक सीम से दो जगह पर व्हाट्सएप्प चला परहे होंगे। मैंने आपकी सुविदा के लिए इसके ऊपर पूरा विडीओ भी बनाया है। ज़रूर देखें ।

[विडीओ] ऐसे चलाते हैं एक सीम से दो जगह व्हाट्सएप्प

व्हाट्सएप्प को अलग अलग यंत्रो में चलाने का सबसे आसान तरिका इस विडीओ में समजय गया है।

एक सीम से दो दो जगह WhatsApp ऐसे चलाते हैं।

लैपटॉप व पीसी में व्हाट्सएप्प वेब का यूज़ करने का तरीका :

एक सिम नंबर से मोबाइल व लैपटॉप / पीसी  में व्हाट्सएप्प यूज़ करने के लिये आपको सबसे पहले

  • अपने लैपटॉप व पीसी को ऑन करे।
  • लैपटॉप व पीसी में इन्टरनेट कनेक्ट करे।
  • अपने लैपटॉप व पीसी के ब्राउज़र को ओपन करे।
  • ब्राउज़र के यूआरएल में इस लिंक https://web.whatsapp.com
    को डाले। 
  • व्हाट्सएप्प वेब को ओपन करने पर आपको QR कोड दिखाई देगा।
PC mai Ek Sim se DO Whatsapp

PC mai WebWhatsapp mai ek sim se do Whatsapp aise chalate hain

  • फिर उस व्हाट्सएप्प अकाउंट को ओपन करे, जिसको आप दो जगह इस्तेमाल करना चाहते है।
  • उस व्हाट्सएप्प अकाउंट के दाए तरफ बने तीन पॉइंट्स पर क्लिक करे।
  • उस व्हाट्सएप्प अकाउंट के व्हाट्सएप्प वेब को ओपन करे।
  • ओपन करने पर एक स्कैनर ओपन होगा।
  • उस स्कैनर के द्वारा अपने लैपटॉप व पीसी पर ओपन हुये व्हाट्सएप्प वेब के QR कोड को स्कैन करे।
  • स्कैन करते है वह व्हाट्सएप्प अकाउंट आपके लैपटॉप व पीसी में ओपन हो जायेगा।

आप ये कार्य को बिना उरल खोले भी कर सकते हैं।इसके लिए आपको डेस्क्टाप व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर ऊपर वाली प्रतिक्रिया धोरनी पड़ेगी।

नोट :-  यह ट्रिक्स व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक करने की ट्रिक्स के अंतर्गत ही आती है | इस ट्रिक्स के द्वारा आप किसी भी व्हाट्सएप्प अकाउंट को आसानी से हैक कर सकते है

यदि आपको कही पर कोई समस्या आए तो मुझे नीचे कॉमेंट करके ज़रूर बताए।में आपकी समस्या का समाधान अवस्या करूँगा। धन्यवाद ।

About the author

सोमेश चौधरी

मुझे विज्ञान पर लिखना बहुत पसंद है और में हमेशा प्रयत्न करता हूँ कि में सबसे आगे रहूँ आप सभी को नया ज्ञान देने में।

Be the first to comment

Leave a comment

Your email address will not be published.


*